धुएं से बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर अधिवक्ता धनेश सिंह ने कोरबा जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 30 दिसंबर। कोरबा शहर में कोयले के धुएं से हो रहे प्रदूषण के कारण खास कर के शाम के समय खुले में सांस लेनाए मुश्किल हो गया है। कोयले के धुएं से सांस संबधी विभिन्न बीमारियां होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
शासन की उज्जवला जैसी योजनाओं के बावजूद लोग कोयला सिगड़ी जला रहे हैं। शाम ढलते ही झुग्गी बस्तियों के आस.पास धुआं ही धुआं नजर आता है। इसके चलते राह से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। झुग्गी बस्ती में निवासरत लोग खुद अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। इस संबध में अधिवक्ता धनेश सिंह ने कोरबा कलेक्टर संजीव झा को एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर कलेक्टर के द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई है।