मालगाड़ी में मिला शव, करंट से मौत का अंदेशा
कोरबा 29 दिसंबर। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के गेवरा रोड सेक्शन में मालगाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है। लेवल क्रॉसिंग के गेटमैंन ने इसे देखा और रेल प्रबंधन को जानकारी दी। आरपीएफ और पुलिस की मौजूदगी में शव उतारा गया। माना जा रहा है कि कोयला चोरी के चक्कर में संबंधित व्यक्ति हाईटेंशन करंट की चपेट में आया होगा। गेवरा रोड स्टेशन मास्टर विश्वास ने बताया कि सुबह 9.05 बजे इस बारे में जानकारी मिली।
बताया गया की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा जूनाडीह के साइलो नंबर 7 से मालगाड़ी में कोयला लोड किया गया था। गेवरा रोड पहुंचने से पहले मालगाड़ी ने एक लेवल ष्ह्म्शह्यह्यद्बठ्ठद्द को पार किया। इस दौरान गेट मैन नहीं देखा कि अंतिम के वैगन में ऊपरी हिस्से में लाश पड़ी है। कयास लगाया गया कि कोयला निकालने के लिए संबंधित व्यक्ति वैगन के ऊपर चढ़ा होगा और इस दौरान वह करंट की चपेट में आया होगा। यह मामला प्रकाश में आने के दौरान गाड़ी काफी समय तक केबिन में खड़ी रही। लाइन क्लियर होने पर इसे मौके पर लाया गया और इस बारे में पुलिस और आरपीएफ को अवगत कराया गया। अधिकारियों की उपस्थिति में शव उतारने के साथ आगे की प्रक्रिया की जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक पता चला था कि संबंधित व्यक्ति शांति नगर क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन उसके बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।