लायंस क्वेस्ट इन इंडिया फाउण्डेशन के अंतर्गत टीचर टेऊनिंग वर्कशॉप का प्रथम दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

कोरबा 17 दिसंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा लायंस क्वेस्ट इन इंडिया फाउण्डेशन के अंतर्गत टीचर्स टेऊनिंग वर्कशॉप का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसका प्रथम दिवसीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर को लायंस स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन दिलीप भण्डारी डि. गवर्नर, विशिष्ट अतिथि के रुप में एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल निवृत्तमान मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन, लायन विजय अग्रवाल डि. केबिनेट सेक्रेटरी प्रशासनिक, लायन नंदकिशोर अग्रवाल रीजन चेयरमेन, लायन कामायनी दुबे जोन चेयरमेन, लायन अजय गर्ग माइक्रो के. चेयरपर्सन लायंस क्वेस्ट, लायन नितिन सलुजा डि. केबिनेट सेक्रेटरी सेवागतिविधि उपस्थित थे। सभी का पुष्पगुच्छ से सम्मान कर मेल्विन जोंस के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चला। जिसमें लायंस स्कूल के 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। ट्रेनर योगेश पोटा जी (इंटरनेशनल ट्रेनर अहमदाबाद) ने द्वय लायंस स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन मीना सिंह रही। इस कार्यक्रम का शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया तथा खुब सराहना की, एवं भविष्य में इसी तरह की और भी प्रशिक्षण के कार्यक्रम करने की अपील की। लायन संतोष खरे जी के अथक प्रयास एवं सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन दीपक माखीजा, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन भगवती अग्रवाल, लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन सुभाष अग्रवाल बालाजी, लायन रमेश शर्मा एवं अन्य लायन सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the word