बिलासपुर शहर में सात नये ए टी एम सहित गनियारी और रतनपुर में भी ए टी एम चालू

कमल दुबे द्वारा

*सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर*

बिलासपुर 15 दिसम्बर। सेंट्रल बैंक की ए टी एम की सेवाओं से हैरान परेशान ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर ये है कि सेंट्रल बैंक ने अपने ए टी एम के संचालन के लिए एक नई कंपनी को जिम्मेदारी दी है। इस कंपनी ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।
सेंट्रल बैंक की हटरी चौक स्थित मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक बी जे राव  द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में पूर्व से कार्यरत रेलवे और तोरवा पंप के पास चल रहे तीनों ए टी एम केंद्र पूर्व की तरह चलते रहेंगे। सी एम डी कालेज के सामने स्थित ए टी एम में नयी आधुनिक मशीन लगाई गई है। इसके साथ ही –
दीनदयाल महर्षि स्कूल रोड, मंगला,

जैन मंदिर के सामने, सीपत चौक, सरकंडा,

तिलक नगर,चांटापारा,

परिजात कालोनी के सामने, नेहरूनगर,

एक चुचुहियापारा में,

सहारा ऑफिस के पास, मेन रोड, लाल खदान,

शासकीय अस्पताल के सामने, बस स्टेंड, रतनपुर
और कोटा रोड गनियारी में नए ए टी एम चालू कर दिए गए हैं। इस तरह बिलासपुर और आसपास सेंट्रल बैंक के कुल बारह ए टी एम शुरू हो चुके हैं। शाखा प्रबंधक राव ने कहा कि इससे सेंट्रल बैंक के ग्राहकों को अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा, साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी इन ए टी एम केंद्रों से फायदा होगा। बी जे राव ने बताया कि सेंट्रल बैंक की सभी शाखाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है।

Spread the word