हर दिन

*गुरुवार, पौष, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत २०७९ तद्नुसार पंद्रह दिसम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में “आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण- चुनौतियां और आगे का रास्ता” विषय पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे

• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में दोपहर 2:30 बजे भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (IWIS) के 7वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे

• आज से 28 दिसंबर 2022 तक उमरोई (मेघालय) में भारत-कजाकिस्तान संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “काजिंद-22” का छठा संस्करण किया जाएगा आयोजित

• अटल इनोवेशन मिशन और यूएनडीपी यूथ सीओ: लैब फॉर यंग एंटरप्रेन्योर्स का 5वां संस्करण रूम नंबर 500 (बंगाल टाइगर) – 5वीं मंजिल नीति आयोग नई दिल्ली में शाम 4 बजे किया जाएगा लॉन्च

• संसद की एक समिति दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को लेकर इसके संचालक डीआईएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ करेगी चर्चा

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोवलम में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के दो दिवसीय ‘हडल ग्लोबल’ सम्मेलन के तीसरे संस्करण का करेंगे उद्घाटन

• भारत-इंडोनेशिया कोऑर्डिनेटेड पेट्रोल (IND-INDO CORPAT) के 39वें संस्करण को आज से 16 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के साथ किया जाएगा निष्पादित

• दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) नई दिल्ली में विशेष आवास योजना 2021 के तहत प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के लिए फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ का करेगा आयोजन

• महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम नव उद्घाटन समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे के माध्यम से नागपुर-शिरडी मार्ग पर एक स्लीपर कोच बस सेवा करेगा शुरू

• इलाहाबाद उच्च न्यायालय रेलवे स्टेशनों से मजारों को हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर करेगा सुनवाई

• सेरेन्डिपिटी कला महोत्सव का पांचवां संस्करण पंजिम में होगा शुरू

• कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का 28वां संस्करण कोलकाता में होगा शुरू

• मध्य प्रदेश, वन विभाग कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 अफ्रीकी चीतों का करेगा स्वागत

• दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का 28वां संस्करण आज से शुरू होकर 29 जनवरी, 2023 तक चलेगा

• भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज, सुबह 9 बजे चट्टोग्राम में खेल होगा शुरू

• भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word