ट्रेलर पलटा, कोयला लूटने की मची होड़

कोरबा 13 दिसंबर। नेशनल हाईवे 130बी पर हादसे लगातार हो रहे हैं। कसनिया मार्ग पर हुए हादसे में कोयला लोड एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ कोयला लूटने के लिए जुट गई। दावा किया जा रहा है कि वाहन चालक नशे में था। खबर होने पर पुलिस यहां पहुंची और कोयला लूट को रूकवाया।

कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसनिया इलाके में हाईवे पर यह घटना हुई। बताया गया कि एसईसीएल की माइंस से कोयला लेकर एक ट्रेलर गंतव्य को जा रहा था। कटघोरा से आगे पहुंचने के साथ यह दुर्घटना का शिकार हो गया। मुख्य मार्ग पर जहां घटना हुईए नजदीक में ही आवासीय इलाका स्थित है। कोयला वाहन के पलटने की खबर लगने के साथ काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे और सड़क पर बिखरे कोयला की काफी मात्रा पार कर दी। कोशिश यह थी कि कितनी जल्द अधिकतम कोयला को यहां से अपने कब्जे में लिया जाए। बताया गया कि चालक नशे की स्थिति में वाहन चला रहा था। इसके चलते हादसा हुआ। नजारा देखने के बाद इलाके के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस ने यहां पहुंचकर नियंत्रण का प्रयास किया और उन लोगों को खदेड़ा जो पुलिस के आने तक कोयला की काफी मात्रा पार कर चुके थे। जानकारी के मुताबिक कुछ घंटे बाद हाइड्रा के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया गया और गिरे हुए कोयला को वाहन में लोड कराने की कार्यवाही की गई। घटनाक्रम के दौरान वाहन मालिक के प्रतिनिधि यहां मौजूद रहे। पुलिस ने हाईवे पर हुए हादसे को लेकर अपराध कायम किया है। कहा गया कि तथ्यों की पड़ताल के साथ अगली कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word