18 नशेड़ी कार चालकों पर हुई कार्रवाई
कोरबा 13 दिसंबर। जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए एसपी संतोष सिंह के कड़े तेवर से रिचार्ज होते हुए एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में व्यापक कार्रवाई करते हुए 18 नशेड़ी कार चालकों को पकड़कर उनके विरूद्ध धारा 185 की कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त कर ट्रैफिक थाना में खड़ी कर दिया गया है। आधी रात तक चली इस कार्रवाई में सभी चालकों पर 10-10 हजार रुपए कोर्ट में पटाये जाने का चालान भी थमाया गया है।
इस कार्रवाई में डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, एएसआई मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े, दिलहरण ने सुनालिया चौक पर 8 नशेड़ी कार चालकों को पकड़ा वहीं डीएसपी के निर्देशानुसार दूसरे घेराबंदी कैंप आईटीआई चौक में एएसआई घनश्याम सिंह राजपूत एवं सुदामा पाटले तथा उनके हमराह स्टाफ द्वारा10 नशेड़ी कार चालकों को पकड़कर देर रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक चले निजात अभियान के दौरान धारा 185 कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य जगहों पर कैंप लगाकर बाइकर्स पर भी कार्रवाई की।