मड़वा में 50 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट शुरू

कोरबा 11 दिसम्बर। विद्युत कंपनी ने आखिरकार सोलर संयंत्र की स्थापना कर बिजली लेना शुरू कर दिया। पहले चरण में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह एबीवीटीपीएस मड़वा में 50 किलोवाट क्षमता का रूफटाप आनग्रिड सोलर प्लांट शुरू हो गया। इसकी बिजली फिलहाल संयंत्र परिसर में संचालित कार्यालयों में उपयोग की जा रही है। विद्युत कंपनी द्वारा अपनी सभी संयंत्रों की छत पर सोलर प्लांट स्थापना की योजना बना प्रक्रिया शुरू की थी ताकि ताप विद्युत संयंत्रों से उत्सर्जित बिजली अन्य क्षेत्र को दी जा सके।

मड़वा संयंत्र में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के निर्देश पर 300 किलोवाट क्षमता की चार रूफटाप आन ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इनमें 100-100 किलोवाट की दो इकाइयां व 50-50 किलोवाट की दो इकाइयां लगाई जाएंगी। पहले चरण में 50 किलोवाट क्षमता की पहली इकाई की स्थापना विद्युत संयंत्र परिसर में यूनिट क्रमांक दो के ईएसपी भवन की छत पर किया गया। 50 किलोवाट क्षमता की सोलर प्लांट का कार्य पूरा होते ही इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर सोलर प्लांट को धरातल पर लाने वाले अधीक्षण अभियंता आरके नायक व उनकी टीम समेत क्रेडा के कार्यपालन अभियंता राकेश वर्मा एवं सहायक अभियंता दीपक साहू के साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, रामजी सिंह, एसएन देवांगन व इएमडी के कार्यपालन अभियंता रमेश खांडे समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सोलर प्लांट शुरू होने से एबीवीटीपीएस मड़वा को गैरपारंपरिक विद्युत उर्जा उत्पादन एवं पर्यावरण में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम करने में मदद मिलेगी।

Spread the word