चालक के नशे में पाए जाने पर कोयले से भरा ट्रेलर जब्त

कोरबा 10 दिसंबर। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन तथा एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के शहरी एवं उपनगरीय खदान क्षेत्रों के सड़क मार्गों में नशे में वाहन चलाकर दुर्घटना की स्थिति पैदा करने वाल भार वाहन चालकों तथा शहरी क्षेत्र में बीच सड़क पर कार, टैक्सी खड़ी कर आवागमन बाधित करने वालों के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर कार्रवाई यातायात पुलिस ने शुरू कर दी है।

इसी अभियान के तहत कल उपनगरीय क्षेत्रों में हरदीबाजार के पास डीएसपी यातायात के निर्देशन में एएसआई घनश्याम सिंह राजपूत ने अपने हमराह आरक्षक राजकुमार नीलम और समार सिंह के साथ धारा 125 में कोयले से भरी ट्रेलर क्रमांक सीजी.10ध्बीएच 6600 के चालक को नशे में पाए जाने पर परीक्षण कराकर उसके वाहन को धारा 185 में जब्त कर उसका प्रकरण आज कोर्ट में पेश किया। इसी तरह एएसआई मनोज राठौर ने शहरी क्षेत्र में आवागमन बाधित करने वाले कार वाहनों को लॉक लगाकर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई किया।

Spread the word