Rss के सर संघचालक मोहन भागवत नागपुर वापस लौटे

रायपुर 17 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सर संघचालक श्री मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं। दो दिनों तक बीजेपी और संघ नेताओं के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंथन किया।
इससे पहले  16 अगस्त 2020 को जागृति मंडल, गोविन्द नगर, रायपुर में छत्तीसगढ़ और महाकोशल प्रान्त के प्रान्त टोली के अधिकारियों के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत  ने बैठक की थी। बैठक में दोनों प्रान्त की छोटी टोली के सभी अपेक्षित अधिकारी सम्मिलित हुए। समाज के सहयोग से संघ के द्वारा चलाएं जा रहे प्रकल्पों पर चर्चा हुई। इस कोरोनाकाल में प्रवासी श्रमिकों के बीच स्वयंसेवक जो कार्य कर रहे है, उसका वृत्त कथन हुआ। इस कार्य के लिए समाज के कई व्यक्तियों से और सामाजिक संस्थाओं से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, इसका भी इस बैठक में प्रमुखता से उल्लेख हुआ। सरकार के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच जाए, उसकी भी व्यापक योजना बनाते हुए इसके लिए स्वयंसेवकों ने जो कार्य किया है, इसका भी उल्लेख इस बैठक में हुआ।
Spread the word