पार्षद अब्दुल रहमान द्वारा मितानिनों का किया गया सम्मान
कोरबा 26 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष 23 नवंबर को मितानिन दिवस मनाया जाता है । मितानिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी होती है । ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार लाने की दिशा में मितानिनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है । इन सभी बातों को ध्यान में रखकर वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा के पार्षद अब्दुल रहमान द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में वार्ड की मितानिनों का सम्मान किया । वार्ड पार्षद ने मितानिनो के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । उक्त अवसर पर श्रीमती जागेश्वरी, श्रीमती सरला पांडेय, श्रीमती रीना श्रीमती, कमला चोकसे उपस्थित रही।