कोरबा जिला पुलिस की कामयाबी: झाड़ फूंक के नाम पर ठगी के आरोपी तीन साल बाद पकड़े गए

कोरबा 16 अगस्त। झाड़ फूंक के नाम पर ठगी कर फरार हुए आरोपियों को तीन साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के थाना पाली में 2017 में हुई सोने चांदी एवं नगदी रकम की ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस अम्बिकापुर के सीतापुर पहुंचे। जहाँ बिशुनपुर गांव के रहने वाले संपतगिरी और उनके चार अन्य साथी को झाड़-फूंक के नाम पर ठगी कर पाली व केराझरिया के निवासी श्रीमती फूलवती रोहिदास घर में आए, व विपत्ति में झाड़-फूंक के माध्यम से दूर करने के नाम से 54 हजार 500 रुपये की सोने चाँदी के जेवरात एवं नकदी रकम 10 हजार रुपये ले कर फरार हो गये थे। उन ठगी करने वालों के द्वारा लगभग 3 दिन प्रार्थिया के घर मेँ रहकर पूजा अर्चना करते हुए तीसरे रोज कहा गया कि हम लोग चैतुरगढ़ से वापिस आने के दौरान आप लोगों के घर का सभी दुख परेशानियों को दूर कर देंगे। उन लोगोँ की वापिसी नही होने पर फुलवतीे व उनके परिवार के द्वारा थाना पाली आ कर घटना की लिखित शिकायत कर जानकारी दी गई। लेक़िन आरोपियों का कहीं भी पता नही चल पाया। लम्बे समय से फरार अज्ञात ठगी करने वाले ठग गिरोह के पांच सदस्यों को पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर एवं उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक आर, एस, मिश्रा, प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी हिरावल सिंह श्रोते, एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह तंवर, विनोदनाथ योगी, के द्वारा उनके गांव में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।आरोपियों द्वारा अन्य जिलों में भी घटना कारित किये जाने का पूर्ण सम्भावना है।
Spread the word