अपराध छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक कर पिता ने कर ली आत्महत्या, पत्नी देखती ही रह गई.. Gendlal Shukla August 16, 2020 खरसिया 16 अगस्त। पिता ने पहले अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक दिया वहीं पत्नी को सामने से आता देख खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दिल दहलाने वाली यह घटना आज सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। टीआई सुमतराम साहू ने बताया कि डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर लगभग 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने 8 माह तथा 3 एवं 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था। वहीं 4 बच्चों को मोटरसाइकिल में लेकर सुबह घर से निकला, पत्नी को कुछ शंका हुई और वह ढूंढते ढूंढते जब मांड नदी की पुलिया पर पहुंची, तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई, वहीं बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। Spread the word Post Navigation Previous सूरजपुर में एक और जंगली हाथी की हुई संदिग्ध मौत, वन विभाग में हड़कम्पNext बिलासपुर नगर निगम के सभापति कोरोना पॉजिटिव….. सामान्य सभा में थे शामिल Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित विभिन्न जरिकेनो मंे कुल 51 हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024