विधायक ननकीराम कंवर ने छात्राओं को किया सायकल वितरित

कोरबा 24 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क सरस्वती सायकल का वितरण शा उ मा विद्यालय तिलकेजा के 79 छात्राओं को विधायक ननकीराम कंवर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। साइकिल पाते ही छात्राओं के चेहरे पर खुशी छलक रही थी। विधायक कंवर ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अपने छात्र जीवन की हृदयस्पर्शी सत्य घटना का जि़क्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल के निवासी होने के नाते बचपन मे वे भी कभी कभी शराब और मांस का सेवन करते थे परन्तु इसी विद्यालय में शिक्षा हेतु जब उन्होंने प्रवेश लिया तब से ही वे इस दुव्र्यसन का त्याग कर दिए। उन्होंने इस दुव्र्यसन में कभी ना पडऩे छात्र छात्राओं को शपथ भी दिलाई और याद दिलाया कि ये वही विद्यालय है जहाँ से पढ़कर यहां के 2 विद्यार्थी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्री तथा 1 सांसद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

विधायक ननकीराम ने भूपेश बघेल की सरकार को घेरते हुए बताया कि यह सरस्वती सायकल योजना प्रदेश की छात्राओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत सन 2004-05 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने की थी जो कि इस योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रदेश की लाखों छात्राओं को निरूशुल्क सायकल वितरित किया जाता रहा है परन्तु प्रदेश को कर्ज में डुबाने वाली कॉंग्रेस नित भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार जब से सत्ता में आई है इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था और 3साल बाद इस योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य मालिकराम श्रीवास ने मुख्य अतिथि कंवर जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस विद्यालय में अधिकांश सुविधा कंवर जी के मद से ही प्रदत्त हुई है और उनके पास जब भी किसी सुविधाओं के लिए मांग रखी जाती है तब वे यथासंभव उसे पूरा करने का प्रयास करते ही हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता निर्मल साव ने निस्तार डिपो में लकड़ी की समस्या से विधायक को अवगत कराया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएफओ को फोन पर बात करके तत्काल निस्तार डिपो तिलकेजा में लकड़ी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में भाकुलाल शाण्डेय, राममनोहर सोनी, मनीलाल हलवाई, सतीष हलवाई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं ग्राम के सरपंच कुलसिंह कंवर, भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष किशन साव, उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनी, विक्की अग्रवाल सहित विद्यालय परिवार से वरिष्ठ व्याख्याता राजेश पाण्डेय, प्रधानपाठक के के दुबे सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के व्याख्याता रामकृष्ण जायसवाल ने किया।

Spread the word