कटघोरा में मिला दुर्लभ प्राणी, जंगल में छोड़ा
कोरबा 8 मार्च। जिले के जंगलों में विचरण कर रहे वन्य प्राणी कई बार भोजन, पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में पहुंच आते हैं। बीती रात करीब 11 बजे जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंचे दुर्लभ प्रजाति के कबर बिज्जू ने अपना ठिकाना तलाशते कटघोरा इलाके के एक घर में घुस आया। जब परिवार के सदस्यों की इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचना दी गई। वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह उन्होंने कबर बिज्जू को रेस्क्यू कर पकड़ा।
अविनाश ने बताया कि कबर बिज्जू को अंग्रेजी में इसे सिवेट पॉम कैट व छत्तीसगढ़ी में लम पूछिया कहते हैं। समय के साथ जंगलों का दायरा कम होने से वन्य प्राणी आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। इसके पहले भी हिरण, भालू रिहायशी इलाके में देखे गए हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए हर वन्य प्राणी का धरती पर रहना जरूरी है। ऐसे में कभी वन्य प्राणियों के आबादी क्षेत्र में आ जाए तो उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएं। रेस्क्यू टीम ने कबर बिज्जू को आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में छोड़ा।