महाशिवरात्रि पर पारंपरिक रीति से शिव-पार्वती का हुआ विवाह

कोरबा 2 मार्च। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव परिवार समिति दूरपा की ओर से शिव बारात का आयोजन किया गया। पावर हाउस रोड शिव मंदिर से शुरू होकर भूत-प्रेत व विविध भेष धारियों के साथ काली मंदिर दूरपा तक निकली बारात के साथ शोभायात्रा दर्शनीय रही। बारात के दौरान शिव से जुड़े विभिन्ना कथानकों को झलकी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। बारात पहुंचने के पश्चात दूरपा शिवमंदिर में प्रतीकात्मक शिव पार्वती विवाह आयोजित की गई। महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में विविध आयोजन का दौर सुबह से देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर भक्तों में पूजा पाठ व जलाभिषेक कर पुण्यलाभ अर्जित किया।

महााशिवरात्री का पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध झलकियों के साथ निकाली गई शिव बारात शहर भर में आकर्षण का केंद्र रहा। दिल्लीए मथुरा व मेरठ से पहुंचे विशेष झांकी दलों की ओर से शिवपुराण से जुड़ी कथाओं को जीवंत करते हुए प्रस्तुति दी गई। सोमवार को ही शिवरात्रि का महान संयोग होने ने भक्तों में उत्साह देखा गया है। मंदिरों में शिवलिंग में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पूजा आराधना में के लिए व्रती श्रद्धालुओं ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। भक्तों ने उपवास रखकर पूरे मनोयोग से आसाराधना की। इस कड़ी में शहर के सप्तदेव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंग जलाभिषेक करने महिला श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। साडा कालोनी स्थित शिव मंदिर रूद्राभिषेक से भक्तों ने शिव पूजा की। शाकंभरी मंदिर कोसाबाड़ी में सुबह से भक्तों की कतार लगी रही। पूरा वातावरण शिव भक्ति से ओतप्रोत रहा। मंदिर में स्थापित शिवलिंग बेलपान, पुल, आंक, धतूरा, कनेर आदि से आच्छादित रहे। शहरी शिवमंदिरों के अलावा कटघोरा, करतलाा, बरपाली, बांकीमोंगरा, दीपका, जवाली, चाकाबूड़ा, पसान, तुमान, चैतमा, पाली, छुरी, दर्री, जमनीपाली, बांकीमोगरा, बालको आदि स्थानों पर शिवरात्रि पर्व का उत्साह रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक रामचरित मानस रामायण गान जारी रहा।

Spread the word