महापुरुषों की मूर्तियों के पास माल्यार्पण हेतु स्टील सीढ़ी बनेः हितानंद

कोरबा 27 जनवरी। नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल द्वारा शहर भर के सभी महापुरुषों की मूर्तियों की देखरेख एवं उनके माल्यार्पण हेतु व्यवस्था किए जाने बाबत आयुक्त को पत्र लिखा गया। बातचीत में उन्होंने बताया कि ष्इस विषय का ध्यान उन्हें काफी पहले से था कई बार पत्राचार भी वे किये । अभी 2 दिनों पूर्व ही सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं 5 दिन पूर्व महाराणा प्रताप जी के पुण्य तिथि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर उनके मूर्ति का माल्यार्पण एवं मान सम्मान हुआ जहाँ पुनः सीढ़ी की कमी महसूस हुई।

उक्त पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि नगर पालिक निगम कोरबा में भाजपा शासित महापौर द्वारा उक्त कार्यकाल में कोरबा नगर निगम अंतर्गत सभी प्रमुख चौक चौराहों में महापुरुषों की मूर्ति स्थापित कर महान कार्य किया गया था। आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि उक्त मूर्तियों के पीछे या बगल में छोटी स्टील की सीढ़ी बनवाने की कृपा करें। ताकि राष्ट्रीय पर्वों, महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि पर मूर्तियों की आसानी से साफ सफाई कर माल्यार्पण एवं पूजा की जा सके। अन्य नगर निगम जैसे बिलासपुर, रायपुर एवं अन्य स्थानों पर यह व्यवस्था दी गई है। आगे उन्होंने लिखा किए साथ ही नगर निगम द्वारा एक इंजीनियर को यह प्रभार दिया जाए कि उक्त मूर्तियों के आसपास प्रतिदिन सफाई रहे। सप्ताह में1 दिन मूर्तियों की धुलाई हो। टूट-फूट होने पर तुरंत सुधार हो एवं आवश्यक दिनों में सजावट नगर निगम द्वारा हो। यदि इतनी व्यवस्था हो जाती है तो महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि एवं अन्य अवसरों पर उनके सम्मान एवं पूजा पाठ हेतु किसी को भी, कभी भी, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Spread the word