संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए बैंक परिसर में कराया जा रहा काम

कोरबा 20 जनवरी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाएं अपना काम कर रही हैं। अलग-अलग कारणों से ऐसे बैंकों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। वर्तमान में संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए बरपाली स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में नियम पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि बैंक प्रबंधन को इस काम में कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं लेकिन विश्वास जताया जा रहा है कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।

कोविड कि तीसरी लहर के बीच जगजीवन जारी है कई प्रकार के नियम कानून जारी किए गए हैं और हर हाल में सभी को इसका पालन करना है इसलिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की बरपाली स्थित शाखा के प्रबंधक ने भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था कर रखी है बैंक प्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि इसके माध्यम से भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। बताया गया कि सुरक्षा के लिहाज से और व्यवस्था की गई है और बाहर से आने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। जागरूकता की कमी नजर जरूर आ रही है लेकिन हम अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि लोग सुधरें। सहकारी बैंक के प्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि कामकाज करने के साथ.साथ सुरक्षा पर अमल करना सभी की जिम्मेदारी है। यह सब करने के साथ हम पूरे समुदाय को सुरक्षित करने में सफल हो सकते हैं ।

Spread the word