देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 7 जनवरी 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का करेंगे उद्घाटन

– सर्वोच्च न्यायालय पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो यह सुनिश्चित करने की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

– सभी मेडिकल सीटों के लिए एनईईटी में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय कोटा सीटों में ओबीसी के लिए 27% और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने के केंद्र के फैसले से संबंधित याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय सुनाएगा फैसला

– विज्ञान और प्रौद्योगिकी पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), और प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तेलंगाना स्थित हैदराबाद में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, सम्मेलन की थीम- ‘भारत का टेकेड: महामारी के बाद की दुनिया में डिजिटल प्रशासन।

– डीजीएनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2022 पर डीजीएनसीसी सभागार, करियप्पा परेड ग्राउंड, परेड रोड, दिल्ली कैंट में सुबह 11:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के नबन्ना सभाघर से 27वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का करेंगी वर्चुअल उद्घाटन

– हैदराबाद स्थित बागलिंगमपल्ली के  सुंदरय्या विज्ञान केंद्र में आज से 9 जनवरी तक माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक

– कोविड प्रकोप के बीच दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक

– बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर कर्नाटक में सप्ताहांत कर्फ्यू आज से होगा शुरू

– संघ लोक सेवा आयोग; सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 अनुसूची के अनुसार की जाएगी आयोजित

– आईआईटी गांधीनगर में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए आज से ‘कैंप CogSci’ की मेजबानी की जाएगी

– ओडिशा सरकार आज से 1 फरवरी तक बारहवीं तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करेगी

– नाटो के विदेश मंत्री रूस-यूक्रेन संघर्ष पर करेंगे वर्चुअल बैठक

– सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन आज.

Spread the word