हाईटेंशन लाइन के एंगल को चोरों ने बनाया निशाना, कई जिलों में बिजली सप्लाई बंद

कोरबा 3 जनवरी। कोयला खदानों में कबाड़ की चोरी में लिप्त बदमाश अब हाईटेंशन लाइन के एंगल को निशाना बना रहे हैं। ग्राम सलोरा के समीप 400 केवी के बंद लाइन के टावर का एंगल अज्ञात बदमाशों ने काट दिया। इससे टावर झूक गया और उसके तार नीचे से गुजरी 220 केवी क्षमता की चालू लाइन की आर्थिंग तार से टकरा गई। ट्रांसमिशन कंपनी अमला सुधार कार्य में जुटा है। इस घटना से सरगुजा संभाग के चार जिलों व कोरबा के पालीए कटघोराए चैतमा एछुरी में भी आपूर्ति प्रभावित में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

पुलिस की कसावट के बाद क्षेत्र में डीजलए कबाड़ की चोरी पर अंकुश लग गया थाए पर अब पुनः चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोरों के मध्य आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ गईए इससे उनमें विवाद भी होने लगा है। ऐसी स्थिति में चोर अब खदान को छोड़ बाहर भी चोरी करने लगे हैं। डीजल चोरों के हौसले भी इतने बढ़ गए हैं कि कोयला खदान में चोरी करने के बाद अब रेलवे के इंजन से डीजल चोरी करने लगे हैं। इसी तरह कबाड़ चोरी करने अब बिजली खंभो को निशाना बनाया जा रहा है। इससे बिजली बंद होने का असर आमजनों पर पड़ रहा है। रविवार को विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी ;पारेषण कंपनीद्ध का मैदानी अमला पेट्रोलिंग के लिए निकला था। इसी दौरान ग्राम सलोरा के पास वंदना पावर प्लांट की बंद 400 केवी लाइन के टावर को झुका हुआ दिखा और उसका तार नीचे से गुजरे 220 केवी लाइन के अर्थिंग तार से टकरा रहा था। अप्रिय स्थिति निर्मित होती, इसके पहले ही अनुमति लेकर लाइन बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई। शाम चार बजे बिजली सप्लाई बंद की गई। इसके साथ ही आवश्यक सुधार कार्य आरंभ किया गया। बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग के विश्रामपुर, सूरजपुर, बलरामपुर. प्रतापपुर क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है और शाम चार बजे पूरा क्षेत्र ब्लेक आउट हो गया। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं पर ज्यादा असर न पड़े, इसलिए कटौती कर क्षेत्र अनुसार बिजली सप्लाई की जा रही है। ट्रांसमिशन कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि तार निकाल कर पुनः टावर खड़ा किया जाएगा और फिर तार खींच कर बिजली सप्लाई की जाएगी। इस कार्य में तीन दिन का वक्त लगेगा, तब तक चरणबद्ध ढंग से बिजली कटौती की जाएगी।

Spread the word