KORBA छत्तीसगढ़ हादसा सर्वे में जमीन धसने की सम्भावना जताई गयी थी, ग्रामीणों ने घेरा सब एरिया मैनेजर को Gendlal Shukla July 27, 2020 कोरबा 27 जुलाई। एसईसीएल की बंद भूमिगत खदान सिंघाली क्षेत्र में भू. धसान की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया। इधरए मौके पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी पहुंच गए। उन्होंने एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को तलब किया। इस बीच पुलिस और सीआईएसएफ भी यहां पहुंच गई।विधायक पुरषोत्तम कंवर के बुलाने पर सब एरिया मैनेजर मौके पर पहुंचे तभी ग्रामीणों ने एसईसीएल पर लापरवाही का आरोप लगते हुए सब एरिया मैनेजर को घेर लिया इस बिच और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विधाक के समझाइश के बाद लोग शांत हुए। बताया गया गया है कि एसईसीएल प्रबंधन ने कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र का सर्वे कराया था। इस दौरान भू.धसान जैसी घटना का अंदेशा जताया गया था। बावजूद इसके प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए। सोमवार की सुबह भूमिगत खदान की ऊपरी जमीन जमींदोज हो गई। एक बड़ा और गहरा गडढा बन गया है।————- इन घटनाओं को लेकर लोगों की चिंता स्वाभाविक है, जबकि प्रबंधन ने इनसे जुड़े कारणों को स्पष्ट किया है। एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के सी जी एम एन. के. सिंह बताया कि सिंघाली अण्डर ग्राउंड माईंस के आसपास निस्तारी जमीन में चार मीटर का गड्ढा होने की खबर है। इसके अस्सी मीटर नीचे खदान का क्षेत्र है। फाल्ट लाईन जहां से गुजरती है, वहां इस तरह के वाक्ये काफी न्यून स्थिति में होते है। ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज होने के कारण भी ऐसी घटनाएं होती है। बारिश के दौर में इस तरह का ओकेशनल फिनामिना कभी कभार होता है। फिर भी सुरक्षा को लेकर संबंधित क्षेत्र की फेंसिंग कराई जा रही है। जमीन धंसने वाली जगह की निगरानी की जायेगी की उसका आकार बढ़ रहा है या यथावत है। इस आधार पर एक दिन के बाद वहां भराव कराया जायेगा। Spread the word Continue Reading Previous कोरबा के बाद अब कटघोरा में शासकीय कर्मी मीली कोरोना पॉजिटिव। प्रशासन में मचा हड़कम्प।Next छत्तीसगढ़ में 9 दिन आगे बढ़ा लॉकडाउन, मंत्री मण्डल का फैसला Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सुरक्षा सेहत आयुर्वेद पर भरोसे ने राहत दिलाई सायटिका पीडित को Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजनीति जिले में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत मिश्रा Gendlal Shukla November 24, 2024 आयोजन कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा हार्षित ठाकुर ने बहरीन इंटरनेशनल सीरीज ।। 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया Gendlal Shukla November 24, 2024