KORBA छत्तीसगढ़ हादसा ट्रक और हाइवा में आमने सामने की टक्कर: एक मृत, दो घायल Gendlal Shukla July 25, 2020 कोरबा 25 जुलाई। जिले के कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग का नवनिर्माण जब से हुआ है तब से या मार्ग खूनी मार्ग में तब्दील हो गया है शनिवार की सुबह बांगो थाना क्षेत्र के बंजारी के समीप एक ट्रक व हाईवा के बीच आमने सामने भिड़ंत हो जाने से एक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।हादसे के होने की वजह से कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर जाम लग गया था जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।हादसे की सूचना मिलते ही बांगो थाना प्रभारी दलबल सहित तत्काल मौके पर पहुंचे और हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।जिसके उपरांत घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा व अन्य वाहनों की मदद से सड़क के बीचो-बीच दुर्घटना कारित वाहनों को हटाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया गया। Spread the word Continue Reading Previous मध्य प्रदेश के सी एम शिवराज सिंह कोरोना पाजिटिव्ह, खुद ट्वीट कर दी जानकारी…Next नगर निगम के कोरबा जोन कार्यालय में कोरोना की दस्तक: मचा हडकम्प, कलेक्टर सहित आला अफसरों की लापरवाही उजागर, कोरबा का जन जीवन असुरक्षित Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सुरक्षा सेहत आयुर्वेद पर भरोसे ने राहत दिलाई सायटिका पीडित को Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजनीति जिले में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत मिश्रा Gendlal Shukla November 24, 2024 आयोजन कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा हार्षित ठाकुर ने बहरीन इंटरनेशनल सीरीज ।। 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया Gendlal Shukla November 24, 2024