कोयला मंत्री के दीपका खदान पहुंचने से पहले भू-विस्थापितों ने खोला मोर्चा

कोरबा 13 अक्टूबर। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के दीपका खदान पहुँचने से पहले भू-विस्थापितों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। खदान के बाहर धरने पर बैठे भू-विस्थापित अब खदान के नीचे उतर गए हैं और खदान के अंदर ही तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए हैं।

बताया जा रहा है कि खदान में चल रहा काम भी बंद करा दिया है। करीब 22 दिन से नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर भू-विस्थापित आंदोलन कर रहे हैं। भू-विस्थापितों के इस कदम से एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि भू-विस्थापितों ने कोयला मंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, परंतु प्रबंधन द्वारा उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इससे नाराज हो भू-विस्थापितों ने दीपका खदान में बलात प्रवेश किया और मशीनों पर कब्जा कर उत्पादन ठप कर दिया है।

Spread the word