छत्तीसगढ़ लॉक डाउन: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सुबह की सैर पर लगी रोक को लेकर उठाए सवाल Gendlal Shukla July 22, 2020 भिलाई नगर 22 जुलाई। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने जिला प्रशासन द्वारा 23 जुलाई से लगने वाले लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए कहा कि भिलाई शहर में विभिन्न आयु वर्ग के हजारों लोग सुबह- सुबह अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मॉर्निंग वॉक करते हैं।वहीं मेडिकल साइंस भी इस बात पर जोर देता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होना चाहिए। ऐसे में यदि मॉर्निंग वॉक या व्यायाम बंद कर दिया जाएगा तो इम्यूनिटी कैसे बढ़ेगी।प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोग रोजोना मॉर्निंग वॉक, व्यायाम, साइकलिंग एवं योग जैसे अभ्यास सड़कों, चौराहों अथवा मैदान में करते हैं। इस तरह से प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।भिलाई शहर में सभी के पास इतने बड़े- बड़े घर नहीं है कि वे अपने घरों में रहकर एक सप्ताह तक इस तरह से अभ्यास कर लें। पाण्डेय ने जिला प्रशासन ने इस बारे में विचार करने और मॉर्निंग वॉक एवं अन्य व्यायाम के लिए बच्चे, बूढ़ों और महिलाओं को सुबह 4.00 बजे से 9.00 बजे तक अनुमति देने की बात कही है। Spread the word Continue Reading Previous मुंगेली में लॉक डाउन: दुकानों में लटका ताला, लेकिन शहर की सड़कों पर लगा हुआ है मेलाNext लॉक डाउन: बिना मास्क घूमना पड़ गया 118 लोगों की जेब पर भारी Related Articles Chhattisgarh Raipur आयोजन छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजकाज रायपुर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक Navneet Rahul Shukla November 25, 2024 Chhattisgarh Raipur Sports आयोजन खेल छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजकाज छत्तीसगढ़ में होगी एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता Navneet Rahul Shukla November 25, 2024 Chhattisgarh Raipur छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजकाज राजनीति रायपुर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल होगी कैबिनेट की बैठक Navneet Rahul Shukla November 25, 2024