झरनापारा में कचरे का ढेर, दूषित हो रहा पानी

कोरबा। नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 13 अंतर्गत 15-ब्लॉक क्षेत्र के झरनापारा में झरना के सामने कचरे का ढेर लगा हुआ है। ठोस अपशिष्ट भी यहां पर बड़े पैमाने पर रखा गया है। बरसात से पहले झरना को पूरा साफ-सफाई पूर्व में किया जाता था, लेकिन झरना के किनारे कचरे का ढेर बढ़ते जाने से बारिश का पानी के साथ बहकर यह कचरा सीधे झरने में गिर रहा है। इसकी वजह से झरना का साफ पानी गंदा एवं बदबूदार हो जाने से निस्तार के लिए झरना पर निर्भर आसपास के लोगों को गंदे पानी में ही नहाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। झरनापारा वासियों की मांग है कि इस ओर नगर निगम प्रशासन को ध्यान देकर कचरा का उठाव कराना चाहिए।

Spread the word