कीचड़ भरे रास्ते में रोशनी नहीं होने की वजह से हुई दुर्घटना

कोरबा 24 जून। दीपका खदान में ट्रेलर पलटने की हुई दुर्घटना बीएमएस के कंपनी सुरक्षा समिति व महामंत्री के साथ जेसीसी सदस्यों ने जायजा लिया। कीचड़ भरे रास्ते में रोशनी नहीं होने की वजह से यह घटना हुई। दुर्घटना स्थल पर मिली खामियों को दूर करने प्रबंधन से कहा गया है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका खदान में मंगलवार की सुबह तिवरता के अशोक की ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 04जेडी 8542 अनियंत्रित होकर पलट गई थी, घटना में चालक मुर्शीद आलम 21 वर्ष निवासी गढ़वा बिहार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उक्त दुर्घटना की जांच व निरीक्षण करने बुधवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कंपनी खान सुरक्षा समिति सदस्य संजय सिंह, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी, दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्य संदीप मानिकपुरी मनमीत सिंह, क्षेत्रीय जेसीसी शिव कुमार त्रिपाठी, अश्वनी मिश्रा के साथ प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस के देवांगन, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जेके प्रसाद पहुंचे। इस दौरान प्रबंधन की बहुत सी खामी नजर आई। दुर्घटना स्थल में सुरक्षा के बहुत से मापदंड पूरे नहीं थे। जिस पर सदस्यों ने उन कमियों को दूर करते हुए सुरक्षात्मक तरीके से काम कराने के संबंध में प्रबंधन को सुझाव दिया। संगठन के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी ने बताया कि जांच-निरीक्षण में प्रबंधन की कमी एवं घटना का कारण सहित एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द उच्च प्रबंधन को सौंपा जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रबंधन को मृतक स्व मुर्शीद आलम के परिवार को एक्सग्रेशिया के रूप में मिलने वाली लाभ का जल्द भुगतान कराने के लिए कहा।

Spread the word