स्वाभिमानी मध्यम वर्ग की मदद को आगे आया NSUI.. बिना प्रचार कर रहे सहायता

कोरबा 11 मई। प्रदेश एनएसयूआई द्वारा व कोरबा जिले में एनएसयूआई के महासचिव श्री अंकित तिवारी और उनके सहकर्मियों द्वारा बहुत अच्छी पहल देखी गई। इस अभियान के द्वारा जो मध्यमवर्गीय परिवार है जो कि किसी के पास मदद के लिए नहीं जाते या उनको कोई मदद नहीं करता उनके हित मे संगठन आगे आया है। प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी ने एक मुहिम चलाई है जिसमे अंकित तिवारी और उनके सहकर्मियों द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर(8458900001) जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मध्यमवर्गीय परिवार सुखा राशन प्राप्त कर सकते हैं और यह हेल्पलाइन नंबर गोपनीय है इस पर किसी प्रकार के परिवार का नाम या उनके साथ कोई तस्वीरें नहीं खिंचाई जाएगी। उनको गोपनीय तरीके से सुखा राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इस राशन में विभिन्न प्रकार के सामग्री शामिल है जो कि एक मध्यमवर्गीय परिवार को आवश्यकता पड़ती है।

प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी ने कहा की लगातार कोरोना का प्रकोप देश पर बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन होने के कारण काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं। हमने यह योजना मध्यम वर्ग की परिवार के लिए बनाई है जो हिचकिचाहट के मारे किसी के पास मदद मांगने नहीं जा सकते। ऐसे लोगों को हमने अपने हेल्पलाइन नंबर से राशन पहुंचाने का कार्य किया है। अभी लगभग ढाई सौ कॉल हमें प्राप्त हो चुके हैं। यह योजना लगातार तीन दिन से चल रही है 3 दिन में हमने 240 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया है और उपलब्ध कराते समय किसी भी प्रकार की कोई तस्वीर नहीं खींची जा रही है और ना ही उन परिवारों का नाम उजागर किया जा रहा है। यह पहल बिल्कुल गोपनीय रखी गई है ताकि मध्यम वर्गीय परिवार को किसी भी प्रकार के शर्म का सामना ना करना पड़े। हमने एक पैकेट में तेल, दाल, आलू, प्याज, शक्कर, चावल आटा एवं चाय पत्ती उपलब्ध कराई है।

Spread the word