पिता करता था माँ पर शक तो पुत्र ने पिता की हत्या कर रची आत्महत्या की कहानी
कोरबा ।कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया । हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश नाकाम हो गई । पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है ।पसान थाना के सेन्हा गांव के 25 वर्षीय युवक विश्वनाथ चौधरी ने घरेलु विवाद के कारण अपने पिता बुद्धु राम 55 वर्ष की जीआई तार से गला घोटकर हत्या कर दी । वारदात को आत्महत्या का शक्ल देने के लिए विश्वनाथ ने पिता की लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत के सरपंच सहदेव सिंह उइके के माध्यम से पसान थाना में दी थी। जिसमें उसने पिता को आदतन शराबी होने और बुधवार को लड़ाई-झगड़ा करने के बाद भागकर अपनी मां के साथ सरपंच के घर में रात ठहरने और अगली सुबह लौटने पर घर में लकड़ी के म्यार में बिजली तार से फांसी के फंदे पर पिता की लाश देखना बताया। लेकिन पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बुद्धु राम की मौत गले में जीआई तार से गला घोटने पर दम घुटने से होना लेख किया। जिसपर आरोपी विश्वनाथ चौधरी का कृत्य धारा 302,201 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। बताया जा रहा है कि पुत्र और उसकी माँ घर के एक तरफ तो दूसरी ओर पिता रहता था । घटना दिनांक को पिता द्वारा माँ पर शंका करने को लेकर विवाद हुआ था । घटना के दौरान माँ घर पर नहीं थी। लेकिन उसे घटना के संबंध में जानकारी होने की बात सामने आ रही है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है ।