आदेश की अवहेलना पर विदेश से आए 2 लोगों पर जुर्म दर्ज
होम आइसोलेट करने के बाद भी बाहर घूम रहे थे
कोरबा। इन दिनों पूरे विश्व सहित भारत और कोरबा में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कोरबा जिले में जहां 2000 से अधिक लोगों को होंम आइसोलेट कर और कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया है वहीं कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही है। ऐसे में होम आइसोलेट किए गए लोगों पर भी पुलिस निगरानी रख रही है। होम आइसोलेट किए लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने के लिए भी कहा जा रहा है। यहां तक कि प्रशासन ने भी इनसे बार-बार अपील की है, खासकर विदेश से आए नागरिकों को घर में ही रहने की सलाह लगातार विभिन्न माध्यमों से सरकार दे रही है। परंतु कुछ लोगों के द्वारा जो विदेश भ्रमण के बाद घर वापस लौटे हैं, उनके द्वारा इस आग्रह को दरकिनार कर आदेश की अवहेलना की जा रही है। इसी कड़ी में होंम आइसोलेट किए गए नगर के लालूराम कॉलोनी निवासी जो इंडोनेशिया भ्रमण के बाद 8 मार्च को कोरबा लौटा है तथा सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व निवासी जो जॉर्जिया की यात्रा कर 17 मार्च को कोरबा लौटा है, इन्हें भी होम आइसोलेट कर बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद इनके द्वारा घर पर न रहकर बाहर घूमने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
इन दोनों के बारे में घर से बाहर घूमने की शिकायत मिल रही थी जिसकी तस्दीक की गई जो सही मिली। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन दोनों के विरुद्ध कोतवाली थाना में अलग-अलग अपराध भादवि की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। टीआई ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जारी निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी इसलिए घर पर आइसलेट किए गए लोग किसी भी सूरत में बाहर ना निकलें। याद रहे कि कोरोना मामले में जिले में चार लोगों पर अब तक अपराध पंजीबद्ध किए जा चुके हैं। इनमें पहला अपराध रामसागर पारा के युवक पर दर्ज हुआ जो लंदन से लौटने के बाद जानकारी छिपाकर लोगों के बीच घूमता रहा और बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पश्चात उसके पिता के विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया गया जिसके द्वारा पुत्र के संबंध में जानकारियां छिपाई जाती रही। अब लापरवाह इन दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज होने से निःसंदेह दूसरे लापरवाह लोग नियम का पालन करेंगे, ऐसी अपेक्षा जिला व पुलिस प्रशासन ने जतायी है।