राशन दुकानें सस्पेंड पर एफआईआर नहीं 

कोरबा ( न्यूज एक्शन) पिछले दिनों शहरी क्षेत्र के घपला करने वाले पांच शासकीय राशन दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया था । बताया जा रहा है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के पांच अन्य दुकानों पर भी यह कार्रवाई हुई है । मगर इस विभागीय कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है । आखिर क्यों राशन दुकानों में घपला पाए जाने पर संचालक पर एफआईआर की कार्रवाई क्यों नहीं कराई गई । जबकि घोटालेबाजों से रिकवहरी की दिशा में भी कोई कार्रवाई अब तक नजर नहीं आ रही है ।ऐसे महज सोसायटी निलंबन क्या औचित्य ? क्या सोसायटियों पर की गई कार्रवाई संचालको को बचाने के लिए तो नहीं की गई है? यह सवाल भी अब लोग पूछने लगे है?

Spread the word