राताखार वार्ड में 293 खंभे चिन्हांकित, दिए सिर्फ 10 स्ट्रीट लाइट

कोरबा 2 अप्रैल। शहरी क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दावे तो बहुत हो रहे हैं लेकिन इनमें कितना दम है यह धरातल पर साफ दिखाई दे रहा है। यहां के वार्ड क्रमांक 3 राताखार में स्ट्रीट लाइट का मसला कुछ इसी तरह का है। मांग करने पर सिर्फ 10 लाइट उपलब्ध कराए गए हैं जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

राताखार वार्ड कई बस्तियों में बंटा हुआ है। इसकी आबादी साढ़े पांच हजार के आसपास है। बस्तियों में हर कोने तक रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था हो सके यह आवश्यक माना जा रहा है। अलग-अलग स्तर से जानकारी जुटाने पर पता चला कि पूरे वार्ड में कुछ ही हिस्से में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में 293 खंभे चिन्हांकित किए गए हैं जो प्रकाश व्यवस्था से वंचित हैं। यह मामला सामने आने पर यहां के पार्षद रवि चंदेल ने नगर निगम को अवगत कराया। इसके साथ मांग की कि इतनी ही संख्या में स्ट्रीट लाइट प्रदाय किये जाएं। पार्षद ने हैरानी के साथ बताया कि निगम के द्वारा केवल 10 नग स्ट्रीट लाइट दिए गए हैं। जब यहां की मांग बहुत बड़ी है तो उसके सापेक्ष प्रदाय की गई मात्रा का समायोजन आखिर कैसे और कहां किया जाए। इन कारणों से इलाके में असंतोष की भावना फैल रही है। एक बार फिर इस बारे में निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसके साथ कहा गया है कि भारी भरकम फंड का उपयोग जनहित के कार्यों में करने की मानसिकता बनाई जानी चाहिए।

Spread the word