कोल वाशरियों में स्वीकृत भंडारण से ज्यादा कोयला , तीन दिन का अल्टीमेटम , सीलबंदी के बाद क्या धोखाधड़ी का होगा एफआईआर?
कोल वाशरियों में स्वीकृत भंडारण से ज्यादा कोयला , तीन दिन का अल्टीमेटम , सीलबंदी के बाद क्या धोखाधड़ी का होगा एफआईआर?
कोरबा। जिले में संचालित कोलवाशरियों में भारी अनियमितता पाई गई है । शनिवार की सुबह से खदानों और कोल वाशरियों की राज्य स्तरीय केंद्रीय उड़नदस्ता और जिला प्रशासन की टीम द्वारा शुरू हुई जांच देर रात तक चलती रही। अधिकारियों ने खदान और कोल वाशरियों की गहन जांच कर बड़ी कार्यवाही की है। जांच की गई वाशरियों में स्वीकृत भण्डारण क्षमता से लगभग पौने सात लाख टन अधिक कोयला पाया गया है। जिस पर वाशरियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। अब सवाल उठता है कि क्या उचित जवाब नहीं देने पर केन्द्र और राज्य सरकार संबंधित वाशरियों से जुड़े लोगों पर धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज करेगी ? हालाँकि राज्य स्तरीय केंद्रीय उड़नदस्ता के अधिकारियों ने बताया कि विधिमान्य जवाब नहीं मिलने पर खनिज अधिनियमों और भण्डारण नियमों के तहत विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जांच दल ने एसईसीएल द्वारा संचालित दीपका खदान के तौल कांटा नंबर 16 में अनाधिकृत कर्मचारी द्वारा वाहनों को ट्रांजिट पास जारी करते पकड़ा और सभी ट्रंाजिट पासों को जप्त करते हुए तौल कांटा घर को सील कर दिया है। संयुक्त जांच दल ने कनबेरी स्थित स्वास्तिक पावर एण्ड मिनरल लिमिटेड कोल वाशरी में सत्रह हजार टन धुला एवं रिजेक्टेड कोयला पाया। वाशरी द्वारा कोयले की वैद्यता के संबंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर जांच दल ने वाशरी को सील कर दिया है। उड़नदस्ते ने चाकाबुड़ा स्थित एसीबी कोल वाशरी और रतिजा स्थित स्पेक्ट्रम कोल वाशरी के तौल कांटा घरों को भी सील कर दिया है। उड़नदस्ते ने स्पेक्ट्रम कोल वाशरी, एसीबी गेवरा वाशरी और एसीबी चाकाबुड़ा वाशरियों में स्वीकृत भण्डारण क्षमता से छ: लाख 84 हजार टन अधिक कोयला भण्डारित होना पाया है और इसके लिए वाशरियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। राज्य स्तरीय केंद्रीय उड़नदस्ता दल ने धतुरा स्थित केजेएसएल कोल वाशरी की जांच के दौरान कच्चे कोयले का लगभग 32 हजार टन ओैर धुले हुए कोयले का लगभग 30 टन स्टाक मौके पर पाया। वाशरी द्वारा इस कोल के संबंध में कोई वैद्य अभिलेख जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जांच दल के अधिकारियों ने इस कोयले की वैद्यता के बारे में दस्तावेज 18 जून तक कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश वाशरी के अधिकारियों को दिए। रतिजा की मारूति वाशरी में बिना ट्रांजिट पास के आठ हाईवा गाड़ियों को कोयले का परिवहन करते जांच दल ने पकड़ा और जप्त कर पुलिस सुरक्षा में सौंप दिया। स्पेक्ट्रम कोल वाशरी रतिजा में स्वीकृत भंडारण क्षमता से अधिक कोयले का भण्डारण किया जाना जांच में सामने आया। वाशरी के तौल कांटा को जांच दल ने सील कर दिया है। वाशरी द्वारा मई महिने का मासिक पत्रक प्रस्तुत नहीं करने, रेलवे साईडिंग तक बिना ट्रांजिट पास के कोल परिवहन करने, लिंकेज और रिजेक्ट कोल के उपयोग की अनुमति के सक्षम दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर स्पेक्ट्रम कोल वाशरी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। स्पेक्ट्रम कोल वाशरी द्वारा लीलागर नदी के प्रवाह को बाधित कर अनाधिकृत रूप से पानी का उपयोग करने और नदी पर बने एनीकट के पहले अवैध रूप से सड़क निर्माण कर कोयला परिवहन को भी जांच दल ने पकड़ा है।