जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव, परमीत सिंह बसपा से प्रत्याशी, भरा नामांकन

न्यूज एक्शन। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी के कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे का सस्पेंस खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को जोगी कांग्रेस ने छोड़ दी है। गठबंधन के तहत सभी सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से सरदार परमीत सिंह (बसपा-जनता कांग्रेस) के प्रत्याशी होंगे। मंगलवार को घंटाघर चौक से अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। कोरबा लोकसभा सीट से अजीत जोगी ने अपने प्रवास के दौरान चुनाव लडऩे का ऐलान किया था, लेकिन कोरबा से जाते-जाते वे अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि 4 अप्रैल को वे मायावती से चर्चा के बाद ऐलान करेंगे। वैसे भी इस बयान के बाद अजीत जोगी के चुनाव लडऩे पर सस्पेंस बन गया था। जोगी कांग्रेस के घटते कद एवं विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की वजह से अजीत जोगी के चुनाव लडऩे पर संशय के बादल छाए हुए थे। ऐसा ही हुआ, इस सीट से बसपा ने अपना प्रत्याशी परमीत सिंह घोषित कर दिया है। परमीत सिंह मनेंद्रगढ़ के बसपा नेता हैं। उनका परिवार शुरूआत से ही बसपा से जुड़ा रहा है। पार्टी सुप्रीमो मायावती के नीति व विचारों से प्रभावित होकर परमीत सिंह पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे हैं। इसके अलावा सन् 1970 कांशीराम के समय से वे पार्टी से जुड़े रहे हैं। परमीत सिंह आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ वे आवाज उठाते रहे हैं। इस चुनाव में उनकी दावेदारी से निश्चित ही भाजपा-कांग्रेस में प्रतिद्वंदता बढ़ेगी।
चरणदास सहित पांच ने खरीदा नामांकन
कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ रही है, लेकिन इस सीट से मंगलवार को चरणदास पनिका नामक एक प्रत्याशी ने नामांकन खरीदा है। चुनाव में प्रत्याशी व उनसे जुड़े लोगों से मिलते-जुलते नाम वाले प्रत्याशियों पर खास नजर होती है। विरोधी दल ऐसे नाम वाले लोगों को चुनाव मैदान में उतारती है। इस लिहाज से चरणदास पनिका के नामांकन फार्म खरीदे जाने के बाद इस तरह की राजनीति गरमा गई है। चूंकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पति एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से उनका मिलताजुलता नाम है। चरणदास पनिका के अलावा मंगलवार को रेखा तिवारी, कृष्णनंदन सिंह, धनीराम महिलांगे सहित महेंद्र जायसवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म खरीदा है।

Spread the word