नकली सोने का बिस्किट थमाकर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

पसान के युवक ने की ठगी, गिरोह में महिला भी शामिल

कोरबा 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पसान थाना अंतर्गत पिपरिया निवासी कृष्णा गोड़ रायपुर के सिलतरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में कार्य कर रहा था। जहां उसने कार्य के दौरान अपने सहकर्मी चन्ना रापू को अपने गांव में गड़े धन में सोने की बिस्किट मिलने की बात कही थी। साथ ही उसने सस्ते में सोने की बिस्किट उपलब्ध कराने का झांसा भी उसे दिया। चन्ना रापू उसकी झांसे में आ गया। वह उसके साथ पसान पहुंचा। जहां चन्ना रापू की मुलाकात कथित सोने की बिस्किट बेचने वाली महिला व कुछ अन्य लोग से कराई। महिला ने बिस्किट का टुकड़ा बताकर चन्ना रापू को थमाया, जिसे जांच कराने पर वह असली था। इससे चन्ना रापू पूरी तरह झांसे में आ गया। उसने 7 लाख रुपए का सोने की बिस्किट लेने सौदा कर लिया। 3 दिसंबर को वह रायपुर से रकम लेकर पसान पहुंचा। जहां कृष्णा गोड़ व गिरोह के लोगों ने उससे रकम लेकर सोने का बताकर पालिस लगा हुआ लोहे का बिस्किट थमा दिया। रायपुर जाकर चन्ना रापू ने जब उसके जेवरात बनाने का प्रयास किया तब उसके नकली होने का पता चला। उसने पसान थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में कृष्णा गोड़ समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word