नेशनल हाइवे 130 बी पर सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत

कोरबा। 32वें सडक सुरक्षा माह की समाप्ति के बाद नेशनल हाइवे 130 बी पर हुए हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मोरगा पुलिस ने इस मामले में अगली कार्रवाई की है।

कोरबा-अंबिकापुर मार्ग पर पुटा गांव के पास यह घटना हुई। मोरगा पुलिस ने बताया कि इसी इलाके में निवासरत एक व्यक्ति हाइवे पर पैदल चल रहा था। विपरित दिशा से आ रहे आयसर वाहन के चालक ने लापरवाही दिखाई और अगले क्षण ग्रामीण उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मृतक का पंचनामा किया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक चिकित्सालय भिजवाया गया है।

बताया गया कि आयसर वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक जनहानि करने का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हाइवे पर संचालित होने वाले वाहनों के लिए स्पीड गर्वनर व जीपीएस अनिवार्य किया गया है। हादसों की रोकथाम के लिए कई और भी स्तर पर कोशिश की जा रही है।

Spread the word