संजीवनी विक्रय केन्द्र में हर्बल उत्पादों का गिफ्ट पैक भी बिक्री के लिये उपलब्ध

कोरबा 11 नवंबर 2020. कोरबा वनमण्डल के अतंर्गत कोसाबाड़ी कोरबा में संचालित संजीवनी विक्रय केन्द्र में वनौषधियों के साथ अब हर्बल उत्पादों का गिफ्ट पैक भी बिक्री के लिये उपलब्ध है। वन विभाग द्वारा संचालित संजीवनी विक्रय केन्द्र में बांस की टोकरी में वनौषधि व काढ़ा समेत अन्य हर्बल सामानों का गिफ्ट पैक आमजनों को बेचने के लिये उपलब्ध हो गया है। कोरोना वायरस के रोकथाम और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर्बल गिफ्ट पैक बेचने का निर्णय लिया गया है। संजीवनी विक्रय केन्द्र हनुमान मंदिर के सामने कोसाबाड़ी कोरबा में संचालित है। यहां जंगल की जड़ी बूटियों से बनी वनौषधि की बिक्री की जा रही है। इस विक्रय केन्द्र में उच्च गुणवत्ता के शहद भी उपलब्ध है। अतरिया समेत अन्य वन्य क्षेत्रों से शहद इकट्ठा कर कानन पिंडारी चिड़िया घर स्थित शहद प्रसंस्करण केन्द्र में लाया जाता है। शहद प्रसंस्करण केन्द्र से शहद को बाॅटल में बंद कर संजीवनी केन्द्र में पहुंचाया जाता है।
संजीवनी विक्रय केन्द्र में शहद के अलावा गिलोय, काजू, सर्वज्वर हर काढ़ा, च्यवनप्राश, त्रिफला, इमली कैंडी, आंवला मुरब्बा, सेनेटाइजर, जामुन जूस, सर्दी खांसी नाशक, आंवला कैंडी आदि हर्बल उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इन सामानों को संजीवनी विक्रय केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। पैकेट में सामान की मात्रा के हिसाब से कीमत तय की गई है। वनौषधियां बिक्री के लिये 50 ग्राम शहद, 100 ग्राम सर्वज्वर हर चूर्ण, इमली कैंडी, 100 मिली सेनेटाइजर और 50 ग्राम आंवला लच्छा आदि अलग-अलग पैकेटों में उपलब्ध हैं।

Spread the word