वेदांता समूह के बालको प्लांट के भीतर नाबालिगो के साथ बेरहमी से मारपीट
शिकायत पर अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध अपराध दर्ज
कोरबा 24 जनवरी। वेदांता समूह के बालको प्लांट के भीतर नाबालिगो के साथ बेरहमी से मारपीट करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद इन चार नाबालिग बच्चों को परसाखोला के जंगल में छोड़ दिया गया था। जहां से बच्चे पैदल किसी तरह अपने निवास स्थान परसाभाठा पहुंचे और अपने परिजनों के साथ बालको थाना में पहुंचकर इसकी शिकायत की है। नाबालिग बच्चों की मां ने बालको प्लांट के एक एंप्लॉई पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि बच्चों को बेरहमी से बेदम पीटा गया है। बच्चों की शिकायत पर फिलहाल बालको थाना पुलिस ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध अपराध कायम कर दिया है।
मारपीट के शिकार बच्चों के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार इन बच्चों को किसी और व्यक्ति के द्वारा प्लांट के भीतर चोरी के नियत से दाखिल कराया गया था। जो व्यक्ति बच्चों को लेकर प्लांट में गया था। वह मौके से फरार हो गया और बच्चे फंस गए। बच्चों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और बेदम पीटा. सभी की उम्र 12 से 16 वर्ष के मध्य बताई जा रही है. नाबालिगो ने परिजनो के साथ बालको थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज की है. इस शिकायत पर बालको थाना पुलिस ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है. देर शाम बच्चों को एमएलसी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जांच की बात कही है। हालांकि इस मामले में बच्चों पर भी प्लांट के भीतर चोरी करने या चोरी करने के नियत से दाखिल होने का आरोप है। यदि बालको प्रबंधन की यह बात सच है, तब भी बच्चों को बेरहमी से पीटना न्यायसंगत नहीं है। हालांकि मारपीट के संबंध में पुलिस ने जांच की बात कही है।
शिकायत दर्ज कर ली गई है। देखना होगा कि जांच के बाद किस तरह की कार्यवाही होती है। इस विषय में नाबालिग बच्चों की मां ममता कुर्रे ने बताया कि सुबह 11 बजे बच्चे गलती से प्लांट के भीतर चले गए थे. जिन्हें बालको प्लांट के भीतर सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद सुरक्षा गार्ड और एम्पलाई रोहित शर्मा ने मिलकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है. हाथ, पैर पीठ हर जगह निशान पड़ गए हैं. जिसकी शिकायत करने हम थाने पहुंचे हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और कार्यवाही करने की बात कही है।
मारपीट के शिकार एक नाबालिग को ही इस मामले में प्रार्थी बनाया गया है। एफआईआर में उल्लेख किया गया है की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए प्लांट में क्यों घुसे हो कहकर बांस के डंडा, फाइबर के डंडा से पीठ, दोनों हाथ और पैर में मारपीट की गई है। एक व्यक्ति द्वारा लात से गुप्तांग को भी मारा गया है। पीठ में बहुत ज्यादा दर्द है। चारों नाबालिगो को बुरी तरह से पीटा गया है। जिससे सभी को चोट आई है। पूरे शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं।
इस मामले में बालको थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने की एक शिकायत मिली है. फिलहाल अज्ञात सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर, नाबालिगों को मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में आगे की जांच की जाएगी।