इमलीछापर चौक पर पलटा कोयला लोड ट्रैलर
कोरबा 18 जनवरी। कोरबा जिले के कुसमुंडा की ओर से कोयला लोड कर जा रही ट्रैलर इमली चौक पर पलट गई। इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि सडक किनारे खड़ी दूसरी ट्रैलर भी पलटे हुए ट्रेलर से गिरे कोयले की ढेर से फंस गई। हादसा अलसुबह का बताया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान की ओर से कोयला लोड कर निकली ट्रैलर इमली छापर फाटक पार करते ही मोड के पास पलट गई। हादसे के समय सडक पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इमली छापर चौक पर कच्ची सडक और गड्ढे ऐसे हादसों की वजह बनते जा रहे हैं। इसके अलावा, चौक-चौराहों पर ट्रैलर चालकों द्वारा पार्किंग का अड्डा बना दिया गया है, जिससे अन्य वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।