यातायात व्यवस्था व बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रोहित सिंह
मुनादी कर 2 दिनों के भीतर सख्त कार्यवाही करने दिए निर्देश
कोरबा 16 जनवरी। कोरबा जिले के कटघोरा नगर क्षेत्र में इस वक्त यातायात के बढ़ते दबाव को लेकर शहर में लगातार यातायात जाम होने की स्थिति निर्मित हो रही है। जिसकी वजह न्यू बस स्टैंड में हो रहे सड़क निर्माण कार्य हैं। इस वजह से बस स्टैंड को मेला ग्राउंड में कुछ दिनों के लिए स्थानांतरित किया गया हैं। लेकिन बस स्टैंड के आसपास खड़े हो रहे वाहनों की अव्यवस्था को लेकर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। जाम की एक और सबसे बड़ी वजह बस स्टैंड काम्प्लेक्स के बाहर दुकानदारों द्वारा किये गए बेतहाशा अतिक्रमण को ठहराया जा रहा हैं। दुकानों के बाहर शेड निर्माण व कुछ दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर नो पार्किंग के अवैध होर्डिंग का रखना माना जा रहा हैं।
जिसे लेकर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र, नगर पालिका के इंजीनियर अनिल कुमार राम व नगर पालिका की कर्मचारियों ने न्यू बस स्टैंड व बस स्टैंड के काम्प्लेक्स व अन्य दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण का निरीक्षण करने पहुंचे। बस स्टैंड में हो रहे सड़क के निर्माण को लेकर इंजीनियर व कांट्रेक्टर को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे और अव्यवस्थाओं को देख गहरी नाराजगी व्यक्त की।
कटघोरा एसडीएम ने मुनादी कर दो दिनों के भीतर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश
बस स्टैंड के बाहर काम्प्लेक्स व कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग पर स्थित दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने शेड निर्माण किया हुआ है, साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर अपनी तरफ से नो पार्किंग का होर्डिंग लगा रखा है। जिसकी वजह से चार पहिया वाहनों को वाहन खड़ा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे लोग वाहन को सड़क पर ही पार्क कर देते है जिसकी वजह से सड़क पर दिन में कई दफा जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह दुकानों का निरीक्षण करते दुकानों के सामने बेतहाशा अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की और सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र व नगर पालिका के इंजीनियर व कतमचारियों को निर्देशित किया कि तत्काल मुनादी कर अतिक्रमण हटाने दुकानदारों को सूचित करें और 2 दिनों का समय दे। उसके बाद तत्काल तहसीलदार व पुलिस के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए। साथ सड़क किनारे लग रहे ठेला खुमचियाँ को व्यवस्थित स्थान पर भेजने के लिए निर्देशित किया, ताकि शहर में बढ़ रहे यातायात दबाव को सुव्यवस्थित किया जा सके।
लगने वाले किसान मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
कटघोरा का प्रसिद्ध किसान मेला प्रतिवर्ष 26 जनवरी से प्रारंभ होता है और लगने वाले किसान मेला को लेकर प्रशासन व नगरीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बस स्टैंड को मेला ग्राउंड में स्थानांतरित करने व मेला के पूर्व बस स्टैंड का कार्य पूर्ण न होने की वजह से मेला ग्राउंड से बस स्टैंड को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने प्रशासन को स्थान चयन करने में दिक्कतें आ रही हैं। बतादें की स्टेडियम ग्राउंड के बाऊंड्रीवाल का कार्य प्रारंभ हो गया है, इसलिए बस स्टैंड को स्टेडियम समीप टैक्सी स्टैंड की जगह पर बस स्टैंड को स्थानांतरित करने विचार किया जा रहा है। टैक्सी स्टैंड को पुष्पवाटिका के सामने स्थानांतरित करने विचार विमर्श किया जा रहा है। ताकि किसान मेला के स्थान को खाली कराकर मेला को नियत तिथि पर विधिवत प्रारम्भ किया जा सके।