एनडीपीएस प्रकरणों की विवेचना सम्बन्धी एक दिनी प्रशिक्षण हुआ

  • एनडीपीएस प्रकरणों की विवेचना की कमियों को दूर करने पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण।
  • मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों की विवेचना के दौरान अभियोजन संबंधी त्रुटियों को दूर करने के लिए रेंज स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन।
  • एन.सी.बी. एवं अभियोजन अधिकारियों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।
  • प्रशिक्षण के दौरान एन.डी.पी.एस. मामलों में दोषमुक्ति के कारणों को स्पष्ट करते हुए त्रुटि रहित विवेचना का दिया गया ज्ञान।
  • फायनेंसियल इन्वेस्टीगेशन तथा इन्ड टू इन्ड विवेचना हेतु प्रशिक्षित कर मादक पदार्थो की तस्करी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया के संबंध में बत्ताये गये प्रावधान।

बिलासपुर 16 जनवरी। मादक पदार्थो से संबंधित प्रकरणों की विवेचना के दौरान अभियोजन संबंधी होने वाली त्रुटियों को दूर करने तथा एन.डी.पी.एस. मामलों में शतप्रतिशत आरोपियों को सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों तथा जिले के ए.एन.टी.एफ. के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभिक उद्बोधन में एन.सी.बी. के श्री रविशंकर जोशी असि. डायरेक्टर द्वारा प्रशिक्षण के महत्व तथा प्रशिक्षण सत्र में पढ़ाये जाने वाले विषयों पर प्रकाश डाला गया। डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि नशा आज देश के लिए बड़ी चुनौती है, ये पूरे समाज को खोखला करता है। नारकोटिक्स में लगातार वृद्धि परिलक्षित हो रही है, इस पर रोक लगाने के लिए उनके द्वारा नशे के डिमाण्ड एवं सप्लाई चेन को नियंत्रित करने की आवश्यकत्ता बताई गई। इसके लिए एन.डी.पी.एस. मामलों की इन्ड टू इन्ड इन्वेस्टीगेशन के साथ साथ फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन की कार्यवाही पर जोर दिये जाने कहा गया तथा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को एन.डी.पी.एस. मामलों की विवेचना में त्रुटिरहित विवेचना के लिए अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया गया जिससे ऐसे मामलों में प्रक्रियात्मक त्रुटि के कारण दोषी को लाभ प्राप्त न हो सके।

उपरोक्त प्रशिक्षण के दौरान बिलासपुर रेंज के प्रशिक्षणार्थी के रूप में बिलासपुर रेंज के जिलों के नामांकित विवेचकों के सहित श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, बिलासपुर, श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर एन. सी.बी. से श्री रविशंकर जोशी असि. डायरेक्टर, श्री अनिल कुमार, सुपरिटेन्डेंट तथा अभियोजन विभाग से श्री माखनलाल पाण्डेय, संयुक्त संचालक अभियोजन, बिलासपुर श्री संजय नामदेव, स्पेशल प्रासिक्युटर एनडी.पी.एस., श्री सूर्यकांत शर्मा, स्पेशल प्रासिक्यूटर एन.डी.पी.एस. बिलासपुर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यशाला के 04 सत्र रखे गये जिसमें एन.डी.पी.एस. मामलों की जाँच, सिजर्र, सेम्पलिंग, फाईनेंशियल इंवेस्टीगेशन, डिस्पोजल आफ ड्रग एण्ड आनवेंस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

Spread the word