शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हर माह मिलते थे- दो करोड़ रुपये

घोटाले के पैसे से बना सुकमा में कांग्रेस भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये से अधिक के आबकारी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोंटा विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर लखमा को हिरासत में लेकर ईडी ने उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ईडी की 21 जनवरी तक की रिमांड की मांग स्वीकार कर ली है।

ईडी के अधिवक्ता के अनुसार, घोटाले में कवासी लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपये दिए जाते थे। यह राशि विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के माध्यम से पहुंचाई जाती थी।

तीन बार बुलाया गया पूछताछ के लिए
ईडी ने घोटाले की जांच के तहत कवासी लखमा को 28 दिसंबर, 3 जनवरी और 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया। ईडी के वकील का कहना है कि पूछताछ के दौरान लखमा ने जांच में सहयोग नहीं किया और अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश की।

गवाहों और सबूतों ने खोला राज
इस मामले में जेल में बंद आरोपी अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी ने ईडी को दिए बयान में खुलासा किया कि कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये तक दिए जाते थे। यह राशि जयंत देवांगन, कन्हैया लाल कुर्रे और जगन्नाथ साहू के जरिए पहुंचाई जाती थी। आरोप है कि लखमा को 36 महीने तक इस घोटाले का संरक्षण देने के बदले 72 करोड़ रुपये मिले।

घोटाले के पैसे से बना कांग्रेस भवन
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में इस घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल किया गया। जांच के दौरान लखमा और उनके बेटे हरीश के घर से डिजिटल सबूत भी बरामद हुए। इन सबूतों को डिकोड करने पर पैसों के लेन-देन का विवरण सामने आया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवासी लखमा की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया। बघेल ने कहा कि लखमा ने बस्तर में सड़क निर्माण में धांधली का मुद्दा उठाया था, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी, और लखमा को भी इसके बाद ईडी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

ईडी की जांच जारी
ईडी ने कवासी लखमा की 14 दिन की रिमांड पर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। अब मामले की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। वहीं, लखमा के परिजनों और सहयोगियों की संपत्ति की जांच भी तेज कर दी गई है।

Spread the word