नवधा रामायण के समापन के अवसर पर हवन पूजन व भोग प्रसाद वितरण आयोजित

कोरबा 16 जनवरी। कटघोरा नवधा रामायण का आयोजन सीएसईबी हनुमान मंदिर के पास 5 जनवरी से 13 जनवरी तक नवधा समिति द्वारा किया गया 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर हवन पूजन ,सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज एवं भोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मोहल्ले वासी काफी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए। प्रतिदिन प. घनश्याम दुबे,प.प्रेम दुबे द्वारा सुबह शाम आरती,भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा। 9 दिन के अखंड नवधा रामायण का आयोजन में बिलासपुर,कोरबा, जांजगीर,अंबिकापुर रायगढ़,शक्ति, एवं अन्य जिले से 169 से अधिक रामायण मंडली उपस्थित होकर कथा वाचन कर सुंदर तरीके से भजन कीर्तन किए। कृष्ण दास एवं संतोष साहू नवधा’ समिति प्रमुख ने चर्चा करते हुए कहा कि ह्यद्गड्ढ प्रांगण में अखंड नवधा रामायण का आयोजन को 15साल हो गए। नवधा रामायण होने से मोहल्ले क्या पूरे नगर राम मय हो गया।9 दिन तक लगातार 7,8 जिले के समिति मंडल भजन कीर्तन कथा के लिए उपस्थित हो रहे थे।

भोग भंडारा ,हवन पूजन ,प्रसाद वितरण में कृष्ण दास, संतोष साहू, पवन कुमार दास, नर्मदा देवांगन, राजकुमार साहू ,अशोक तिवारी, शरद देवांगन ,पवन जायसवाल ,श्रीमती लक्ष्मीन जायसवाल, लक्ष्मीकांत जायसवाल, अमर सिंह सुमन, मोहन सिंह ,जगमोहन दास ,रोशन दास,सुचित्रा मानिकपुरी, शिवशंकर जायसवाल ,चंदा साहू गीता साहू , फिरत यादव, शिबू यादव ज्योति देवांगन शिवकुमारी ,सुकून बाई ,सुनीता वैष्णव ,पांचो बाई ,संतोषी मरावी , फेकू राम यादव का अथक सहयोग रहा।

Spread the word