रंजना में बनेगी महतारी सदन, विधायक पटेल ने किया भूमिपूजन
कोरबा 16 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्राम पंचायत रंजना में धान उपार्जन केन्द्र में चबुतरा निर्माण व महतारी सदन भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। धान उपार्जन केन्द्र में चबुतरा निर्माण 15.44 लाख रुपए,सीसी रोड 20 लाख रुपए व 29.20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महतारी सदन को महिलाओं की सुविधाओं के लिए बनाया जा रहा है।
इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल कहा कि भवन केवल भौतिक संरचना नहीं, बल्कि महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य रघुराज सिंह उइके,सरपंच ममता मरकाम,साईं मन्नू राठौर,मुकेश जायसवाल,केके सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम सदस्य दिलीप पटेल,श्रवण यादव,राजू नायर,नीलेश साहू,उपसरपंच, सचिव, पंच सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित थे।