प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला पवन को
कोरबा 15 जनवरी। कोरबा जिले के युवा व्यापारी, समाजसेवी राहुल अग्रवाल को राजधानी दिल्ली में 08 जनवरी को एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला जिनकी अनुपस्थिति में उनके पिताजी पवन अग्रवाल ने अवार्ड लिया। कम आयु में बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने वाले अग्रवाल ने लंदन से एमबीए किया है। इनके अलावा सामाजिक कार्य, गौ सेवा में इनका योगदान रहा है।
कोरबा के युवा राहुल को यह सम्मान कोरबा के लिये गौरव की बात है। राहुल को मिले इस सम्मान पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सम्मान से अभिभूत समाजसेवी पवन अग्रवाल कोरबा ने कहा है कि आज यह सम्मान पूरे कोरबा जिले की जनता को समर्पित है।