कोरबा: माइक्रो फाइनेंस बैंक के 7 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

कोरबा 14 जनवरी। जिला पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि 24 घंटे के भीतर 7 मामले दर्ज किए गए हैं और सभी मामलों में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने दी है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी और अति॰ पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे थे और उन्हें अभद्र गाली गलौज भी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि थाना करतला के दो मामले, थाना पाली, थाना उरगा, थाना कटघोरा, चौकी राजगामार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में भेजा गया है।

Spread the word