पांच माइक्रो फ़ायनांश बैंक के दफ्तर किये गए सील

कोरबा 13 जनवरी। जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा हुई ठगी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में संचालित माइक्रो फाइनेंस बैंकों के दफ्तर में सील बंदी की कार्रवाई करने के साथ ही कुछ गिरफ्तारियां भी की है। उधर दूसरी तरफ रविवार को आई टी आई तानसेन चौक पर चक्काजाम करने वाली महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पहचान की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में कुछ महिलाओं की शिकायत थी कि उन्होंने फ्लोरा माइक्रोफाइनेंस समेत अन्य से ऋण लिया है। इस दौरान कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर सोमवार को जिले में अलग अलग 5 थानों करतला ,कटघोरा ,उरगा, रजगामार एवं पाली में 6 एफआईआर दर्ज किया गया है।

इसी तरह वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के संबंध में अनुविभाग कटघोरा, जिला-कोरबा में संचालित माईक्रोफाईनेंस कंपनी क्रमशः एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया।
स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण पिता अमृतलाल धीवर, उम्र 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की पूर्ण सम्भावना थी, पुलिस के पास इन्हे गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया।

Spread the word