केवट निषाद समाज बालको नगर ने खेतार में किया वनभोज आयोजन

कोरबा 25 दिसम्बर। दिनाँक 22.12.2024, रविवार को केवट निषाद समाज बालको नगर द्वारा सामाजिक वनभोज का अयोजन खेतार में किया गया। समाज के आराध्य देव श्री राम भगवान जी की आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । लोगों ने खेतार की खुबसूरत नदी झरना में जल क्रीड़ा का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भीम दयाल केवट जी को सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा समाजिक परिचर्चा के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । सर्वसम्मति से केवट निषाद समाज बालको नगर अध्यक्ष श्री शिव शंकर कटकवार जी को बनाया गया । सचिव श्री कृष्णा कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष श्री केशव केवट, उपाध्यक्ष श्री रमेश केवट, महीला अध्यक्षा श्रीमती चमेली केवट, सचिव श्रीमती ललिता कैवर्त, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना कैवर्त,उपाध्यक्ष श्रीमती शशी केवट, श्रीमती रीता केवट जी को बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यो ने एकता एवं संगठन शक्ति का परिचय देते हुए वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the word