खाना पकाने गैस चूल्हे के पास गई महिला के सामने आया कोबरा सांप

रेस्क्यू टीम ने कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा

कोरबा 24 दिसंबर। कोरबा जिले के पथरीपारा में सोमवार की रात 9 बजे एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जब एक महिला खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास गई उसका सामना चूल्हे से लिपटे एक खतरनाक जहरीले कोबरा सांप से हुआ। घटना उस समय की है, जब महिला अपनी रोजाना की तरह रात का खाना बनाने की तैयारी कर रही थी।

डरी हुई महिला ने तुरंत परिवार को सूचित किया और स्थानीय लोगों द्वारा स्नेक रेस्क्यू टीम को जल्दी मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया। टीम के सदस्य, अतुल सोनी उमेश यादव रेस्क्यूर थे, बेहद सतर्कता से घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने अपनी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सांप को शांत किया और उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। सांप को पकड़ने में टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सांप गैस चूल्हे के लोहे से बुरी तरह फंसा हुआ था में और किसी भी समय हमला करने की स्थिति में था। सर्पमित्रो ने बताया कि कोबरा सांप ठंडे मौसम से बचने के लिए अक्सर घरों में घुस जाते हैं, और गैस चूल्हे जैसे गर्म स्थानों को वे आरामदायक मान सकते हैं। रेस्क्यू टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, जहां वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सका।

यह घटना इलाके में एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग अब घरों के आस-पास अधिक सतर्क रहने लगे हैं और सांपों से संबंधित किसी भी खतरे से बचने के लिए कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम ने भी आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की घटना का सामना हो तो बिना किसी देरी के सर्पमित्रों को सूचित करें और सांप को छेड़ने की बजाय शांतिपूर्वक स्थिति का समाधान रखें।

Spread the word