दैनिक उपयोग की आड़ में कोयल की चोरी करवाकर उसे खरीदने और दूसरे जिले में ले जाकर बेचने का गोरख धंधा

दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार

कोरबा 24 दिसम्बर। एसईसीएल की खदान से ग्रामीणों के जरिए दैनिक उपयोग की आड़ में कोयल की चोरी करवाकर उसे खरीदने और फिर बड़े वाहन के जरिए दूसरे जिले में ले जाकर बेचने का गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा है। इसकी सूचना पर दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरदीबाजार थाना क्षेत्र के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा खदान से कोयला चोरी करवाया जा रहा था।

पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वह पूर्व में भी इस तरह के मामलों में आरोपी रह चुके हैं हालांकि यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है लेकिन शिकंजा उस पर भी कसा जाना जरूरी है जिसके लिए यह लोग काम करते हैं। खदान से कोयला चोरी करवा कर इसे बाहर बेचने वाले गिरोह का पकड़ा जाना जरूरी है वरना पकड़े गए लोग तो छोटे प्यादे हैं, मुख्य कर्ताधर्ता तो गिरफ्त से दूर है जो अपनी कारगुजारी को दूसरे माध्यम से अंजाम देता रहेगा।

फिलहाल पकड़े गए इस मामले के संबंध में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि प्रार्थी सुरक्षा अधिकारी दीपका परियोजना द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि पिछले दो दिनों से दीपका खदान से कोयला बाहर भेजने के लिए चोरी किया जा रहा है। कोयला को रैकी, दर्रा खाँचा, चौनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 434/24 पर धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर 5 आरोपियों को पकड़ा गया। बाहर भेजने के लिए अलग-अलग स्थानों में डंप करके रखे पांच टन कोयला को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों मेंः-
(1) नरेश यादव पिता मुकंदा यादव उम्र 49 साल साकिन रेकी थाना हरदी बाजार
(2) किशोर यादव पिता लखन यादव उम्र 46 वर्ष साकिन सराईसिंगार थाना हरदी बाजार
(3) अनिल कुमार राठौर पिता राम नारायण राठौर उम्र 36 वर्ष रलिया बस्ती थाना हरदी बाजार
(4) शत्रुहन लाल यादव पिता सहोरिक लाल यादव उम्र 47 वर्ष, कुम्हार मोहल्ला थाना हरदी बाजार
(5) हरनारायण यादव पिता भगत राम यादव उम्र 43 वर्ष, रेकी थाना हरदी बाजार शामिल हैं।

Spread the word