IMA कोरबा की डॉ अन्नपूर्णा बोडे अध्यक्ष, डॉ अजय स्वर्णकार सचिव चुने गए, कार्यकारिणी हुई घोषित

कोरबा 23 दिसम्बर। वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए आई एम ए कोरबा शाखा के अध्यक्ष पद पर जिले की विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉक्टर अन्नपूर्णा बोडे निर्वाचित घोषित की गई हैं। जबकि डाक्टर अजय स्वर्णकार को सचिव चुना गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गत रविवार 22 दिसम्बर 2024 को आई एम ए कोरबा के पदाधिकारियों और और सामान्य सभी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में संस्था के चुनाव अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की।

आई एम ए कोरबा की वर्ष 2025 के लिए निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है- अध्यक्ष श्रीमती डॉ अन्नपूर्णा बोडे, उपाध्यक्ष डॉ संजय पांडेय, डॉ रेणु श्रीवास्तव, सचिव डॉ अजय स्वर्णकार, संयुक्त सचिव डॉ राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ विजय कौशिक, सांस्कृतिक सचिव डॉ ज्योति साहू, डॉ श्वेताम्बरी महंत, क्लिनिकल सचिव डॉ हरीश सोनी, लीगल सचिव डॉ डी के श्रीवास्तव , डॉ राजेन्द्र साहू एवं डॉ एच आर प्रसाद।

Spread the word